
रायपुर, 01 जुलाई। Census 2027 : छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी जनगणना वर्ष 2027 की तैयारियों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को राज्य में जनगणना गतिविधियों के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा दिनांक 16 जून 2025 को जारी अधिसूचना के अनुरूप की गई है। अधिसूचना के मुताबिक, भारत की अगली जनगणना वर्ष 2027 में आयोजित की जाएगी, जिसकी घोषणा भारत सरकार के राजपत्र में की जा चुकी है।
राज्य शासन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि मनोज पिंगुआ राज्य क्षेत्र में जनगणना से संबंधित सभी गतिविधियों के समन्वय की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनकी यह नियुक्ति राज्य में जनगणना कार्यों को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से की गई है।
इस आदेश के साथ राज्य में जनगणना 2027 की औपचारिक तैयारियां शुरू हो गई हैं।