रायपुर, 20 अगस्त। Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में आज हुए साय कैबिनेट विस्तार के बाद सियासी हलकों में बधाईयों और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी बीच अकलतरा से कांग्रेस विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने एक अलग ही अंदाज़ में अपनी बधाई दी, जो अब चर्चा का विषय बन गई है।
पूर्व कांग्रेसियों पर निशाना या शुभकामना
विधायक राघवेन्द्र सिंह ने शपथ लेने वाले मंत्रियों में से राजेश अग्रवाल (अंबिकापुर) और गुरु खुशवंत साहब (आरंग) का नाम लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “दो पूर्व कांग्रेसियों को मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। दबदबा बना रहेगा।”
उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक हलकों में शुभकामना के साथ-साथ चुटीला तंज भी मानी जा रही है। गौरतलब है कि दोनों नेता कभी कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और अब भाजपा सरकार में मंत्री पद तक पहुंचे हैं।
बता दें कि, गुरु खुशवंत साहब और राजेश अग्रवाल दोनों की छवि अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी नेताओं की रही है। राजनीतिक सफर में पार्टी बदलाव के बावजूद दोनों ने जनता का भरोसा कायम रखा, और अब उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला।
कांग्रेस का सधा हुआ सियासी संदेश
विधायक राघवेन्द्र सिंह का यह बयान भाजपा सरकार पर सीधा हमला नहीं करता, लेकिन यह जरूर दिखाता है कि कैबिनेट में शामिल नए चेहरों की पृष्ठभूमि को लेकर कांग्रेस सतर्क है और इस अवसर को सियासी रूप से भुनाने का प्रयास कर रही है।
जहां एक ओर राज्य सरकार कैबिनेट विस्तार के जरिए प्रशासनिक मजबूती की कोशिश में जुटी है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस अवसर को राजनीतिक टिप्पणियों और कटाक्षों के लिए भी इस्तेमाल कर रहा है।