ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक पुलिसवाले की पत्नी ने आगरा-मुंबई हाईवे पर आलीशान होटल खड़ा कर दिया. यह होटल वन विभाग की जमीन पर खड़ा था. इतना ही नहीं, महिला ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर वन भूमि की रजिस्ट्री, डायवर्जन और नामांतरण भी करवा लिया था. इस बात की जानकारी लगते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया था. विभाग ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया. करीब 5 साल चले केस के बाद अब जाकर होटल पर बुलडोजर चला है.
गौरतलब है कि ग्वालियर के कई थानों में पदस्थ रहे दबंग टीआई विनय शर्मा की पत्नी प्रियंका शर्मा ने वन की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था. प्रियंका ने आगरा मुंबई हाईवे पर घाटीगांव ब्लॉक के दौरार में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से होटल का निर्माण कर लिया था. खास बात ये है कि उसने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर वन भूमि की रजिस्ट्री और डायवर्जन के साथ नामांतरण भी करवा लिया था. जब इसकी जानकारी वन विभाग को लगी तो मामला कोर्ट में गया. कई सालों तक केस चलने के बाद कोर्ट ने टीआई विनय शर्मा की पत्नी प्रियंका का दावा खारिज कर दिया.