BreakingFeaturedछत्तीसगढ़सामाजिक

Breaking: आधी रात को स्वास्थ्य विभाग में 58 मेडिकल अफसरों का तबादला..पढ़े किसे मिला कहां पोस्टिंग….

गरियाबंद। Transfer Order: जिले के स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चल रही खींचतान और विवाद के बाद आखिरकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. गार्गी यदु को हटा दिया गया। देर रात स्वास्थ्य विभाग ने 58 मेडिकल अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में गरियाबंद समेत प्रदेशभर के कई जिलों के नाम शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग लगातार किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा। जिले के जिला अस्पताल में डीडीओ का प्रभार संभालने के बाद विभागीय कलह खुलकर सामने आने लगी थी। वहीं, CMHO गार्गी यदु की छोटी बहन सृष्टि के खिलाफ भी अस्पताल स्टाफ ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया था। इसी विवाद के बाद सृष्टि को राजधानी वापस बुला लिया गया था।

 

CMHO गार्गी यदु की नई पोस्टिंग

 

नए आदेश में डॉ. गार्गी यदु को धमतरी मेडिकल अफसर के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह सिविल अस्पताल कुरूद में पदस्थ डॉ. यू एस नवरत्न को गरियाबंद का नया CMHO बनाया गया है।

कौन-कहां भेजा गया?

जारी सूची के मुताबिक, गरियाबंद जिला अस्पताल के डॉ. केके सहारे को रायपुर संचालनालय में प्रभारी संचालक बनाया गया है। वहीं, लंबे समय से अस्पताल में ड्यूटी रजिस्टर में हाजिरी लगाने वाली महिला चिकित्सक ने खुद के खर्चे पर राजनांदगांव जिला अस्पताल तबादला करवा लिया है। इसके अलावा गरियाबंद जिले में दो नए मेडिकल ऑफिसर की पोस्टिंग भी की गई है।

आधी रात जारी हुआ तबादला आदेश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीती रात 58 मेडिकल अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी किया। इसमें कई जिलों के मेडिकल अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इस सूची के बाद अब गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य महकमे में नया चेहरा कमान संभालेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button