
बिलासपुर, 09 अगस्त 2025। शहर में हुई एक युवक की हत्या ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में लापरवाही को गंभीर मानते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह देवेश सिंह राठौर को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
मामला 5 अगस्त का है, जब दीपक साहू नामक युवक ने सिटी कोतवाली थाने में एएसआई गजेंद्र शर्मा के सामने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गणेश रजक ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित का मुलाहिजा तो कराया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए गणेश रजक ने बाद में दीपक साहू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
घटना के बाद एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई विवेक पांडेय को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया और सिटी कोतवाली की कमान देवेश सिंह राठौर को सौंप दी। यह कदम पुलिस की जवाबदेही और संवेदनशील मामलों में तत्परता की आवश्यकता को रेखांकित करता है।