
CG NEWS : इस फिल्मी अंदाज से भी हो रहा कोयला चोरी..सिग्नल ढककर रोकी ट्रेन और निकालने लगे कोयला फिर..
CG News : बैकुंठपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बैकुंठपुर क्षेत्र में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों ने फिल्मी स्टाइल में साजिश रचकर सिग्नल को कपड़े से ढक दिया, जिससे ट्रेन ड्राइवर को सिग्नल नजर नहीं आया और हादसे के डर से उसने मालगाड़ी रोक दी। इसके बाद चोरों ने मौके का फायदा उठाकर ट्रेन पर चढ़कर कोयला चुरा लिया और उसे ईंट भट्टे में बेच दिया। इस घटना ने रेलवे में हड़कंप मचा दिया है।
CG News : घटना के अनुसार, नाबालिग मास्टरमाइंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिग्नल पर कपड़ा ढक दिया। सिग्नल न दिखने से ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने यह जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई। कंट्रोल रूम ने सिग्नल की जांच की तो वह ऑन पाया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। सुबह जांच में सिग्नल पर कपड़ा और आसपास बिखरा कोयला मिला, जिससे चोरी का खुलासा हुआ।
CG News : RPF की त्वरित कार्रवाई, आरोपी हिरासत में-
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत जांच शुरू की और इस अनोखी चोरी के पीछे के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। RPF के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इस साजिश का मास्टरमाइंड एक नाबालिग है, जिसके साथ उसके दो दोस्त और कोयला खरीदने वाला रिसीवर शामिल था। सभी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद इस मामले का पूरा सच सामने आने की उम्मीद है।