रायपुर। 2 IAS अफसरों का ट्रांसफर हो गया है. ट्रांसफर हुए अफसरों में वासु जैन और रेना जमील शामिल है, आईएएस वासु जैन अब जिला पंचायत सक्ति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए है, आईएएस रेना जमील को उपसचिव वणिज्य एवं उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें सूची