कोरबा। यातायात व्यवस्था में मिल रही लगातार शिकायतों को एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए यातायात की डोर को तानने-साधने नए कदम उठाए हैं। नियुक्ति के बाद विभागीय चर्चा है कि अब नए प्रभारी सड़क दुर्घटना में कमी लाने ओवरलोडिंग और रेत तस्करी करने वालो नजर टेढ़ी करेंगे।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा ज़िला में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात प्रबंधन में कसावट लाने हेतु श्रीमती नेहा वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा यातायात प्रबंधन का प्रभार सौपा गया है। उप पुलिस अधीक्षक बेनेडिक्ट मिंज को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ साथ यातायात व्यवस्था का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
कोरबा ज़िला औद्योगिक और माइनिंग क्षेत्र होने से मालवाहक वाहनों का दवाब अत्यधिक रहता है, जिसके कारण विगत कुछ समय से सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों को यातायात की कमान सौपी है।