रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मिले तीन नर कंकालों के मामले में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। एसपी ने कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया है।
जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि ये नर कंकाल एक ही परिवार के तीन सदस्य, मां, बेटे और बेटी के हैं। मृतकों की पहचान कुसमी थाना क्षेत्र की निवासी कौशल्या ठाकुर (35), मुस्कान ठाकुर (17), और मिंटू ठाकुर (7) के रूप में हुई है। सितंबर महीने में कौशल्या और उनके दोनों बच्चे लापता हो गए थे। परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़े और अन्य सामानों के आधार पर इन कंकालों की पहचान की।
बता दें कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कंकालों को परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। हत्या के इस मामले ने कई सवाल खड़े किए हैं और पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।