बिलासपुर
Collector’s Announcement : बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्टता पर वित्तीय सम्मान…! 100% और 95% परिणाम वाले स्कूलों के लिए पुरस्कार
शिक्षकों की उपस्थिति और पदभार‑ग्रहण में सख्ती

बिलासपुर, 13 जुलाई। Collector’s Announcement : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी बीईओ, एबीईओ, प्राचार्य, विकासखण्ड–स्त्रोत केंद्र समन्वयक एवं संकुल-शैक्षिक समन्वयकों के साथ एक व्यापक बैठक आयोजित की। बैठक में शिक्षा के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई। बैठक की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
मुख्य निर्णय और निर्देश
- बॉर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर इनाम
- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम वाले स्कूलों को जिला खनिज न्यास निधि से ₹2 लाख
- जिन विद्यालयों के परिणाम 95% तक रहे, उन्हें ₹1 लाख प्रदान किया जाएगा। ये राशि विद्यालय के संचालन में उपयोग हो सकेगी। साथ ही, 100% परिणाम वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
- शिक्षकों की तैनाती और उपस्थिति
- जिन शिक्षकों का उच्च न्यायालय में मामला नहीं है, उन्हें तत्काल उनके निर्विष्ट विद्यालयों में पदभार ग्रहण कराना होगा।
- जो शिक्षक कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे, उनका विवरण तैयार कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- पाठ्यक्रम और शिक्षण में सुधार
- शिक्षकों को समय पर उपस्थिति और पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश।
- YouTube, स्मार्ट क्लास, ICT, सहायक सामग्री, समूह और प्रायोगिक शिक्षण, दैनिक जीवन से जोड़कर पढ़ाने पर जोर।
- शिक्षार्थी विकास एवं नैतिक शिक्षा
- समय प्रबंधन, नैतिक और मूल्य-आधारित जीवन, स्वतंत्रता सेनानियों व सफलता-प्रेरित व्यक्तियों की कहानियों से प्रेरणा।
- इको क्लब, रेडक्रॉस और एन.एस.एस. इकाइयों को सक्रिय कर पर्यावरण और समाज सेवा में बच्चों की भागीदारी बढ़ाना।
- पोषण और पुस्तक वितरण
- रोज़ाना मध्यान्ह भोजन और न्यौता भोज में केला, गुड़, चना, मौसमी फल जैसी पौष्टिक वस्तुएं वितरित करें।
- पाठ्यपुस्तकों की स्केनिंग कर त्वरित वितरण सुनिश्चित करें।
- शिक्षकों के नवाचार का प्रसारण
- जो शिक्षक पाठ्यवस्तु को सरल और अधिगम योग्य बनाते हैं, उनके लिए WhatsApp समूह बनाकर उन्हें पूरे जिले में साझा किया जाए।
- सामुदायिक सहभागिता बढ़ाएं
- पूर्व छात्रों को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित करें और छात्र, पूर्व छात्र, समाज के सहयोग से आवश्यक संसाधन जुटाएं।
- निगरानी एवं समन्वय
- नियमित निरीक्षण और अकादमिक सहयोग हेतु जिला, ब्लॉक व संकुल स्तर के सभी शिक्षा अधिकारी और समन्वयक सक्रिय रूप से भाग लें।
कलेक्टर संजय अग्रवाल की यह बैठक परिणाम‑उन्मुख और अनुशासनपरक नजरिए को दर्शाती है। शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक उपस्थिति, विधालय और सामाजिक समन्वय को सुधारने के स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इन पहलों से उम्मीद की जा रही है कि बिलासपुर जिले के स्कूलों में शैक्षणिक, नैतिक व सामुदायिक विकास को बल मिलेगा।