Uncategorized
Breaking: कोरबा के कारोबारी की EOW में पेशी..पूर्व आईएएस के संबंधों से पूछताछ…

कोरबा। शहर के सराफा कम रेत कारोबारी की EOW ने दफ्तर बुलाया है। सूत्रधार की माने तो कोरबा में पदस्थ रहे आईएएस अफसर से संबंध के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि सराफा कारोबारी और ठेकेदारी करने वाले एक सोनी को EOW ने बुलाया है। सूत्रधार की माने तो डीएमएफ घोटाले में जेल में बंद महिला अफसरो से उनकी काफी नदीकिया थी। जिसकी वहज से वे सोने का काम छोड़कर रेत करोबार में हाथ आजमा रहे थे। इसी दौरान उनके शॉप से महिला अफसरो ने सोने के जेवरात और महंगी वस्तुएं खरीदी थी। EOW की टीम डीएमएफ घोटाले में हुए जांच पर आगे बढ़ी तो सोनी का नाम सामने आया है। सोनी का नाम अफसरो के करीबियों के लिस्ट आने बाद आज उनसे दफ्तर में पूछताछ की जा रही है।