
कोरबा। एनटीपीसी के सुरक्षा गार्ड इंचार्ज पर कालोनी ने रहने वालो को धमकाने का आरोप लगा है। कॉलोनी के रहवासियों ने दर्री थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मामला शुक्रवार की रात कॉलोनी में बारहसिंगा घुसने के बाद का है। कालोनीवासियों ने जब हिरण को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्हें सुरक्षा इंचार्च ने पॉवर का धौंस दिखाते हुए अपशब्द कहे। इसे लेकर कल कॉलोनी ने काफी बहस भी हुई थी। सुरक्षा गार्ड इंचार्ज के बातों से क्षुब्ध प्रबुद्ध लोगो ने दर्री थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराकर धौंस दिखाने वाले सुरक्षा इंचार्ज पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।