Uncategorized
BREAKING KORBA:कोरबा तहसीलदार बने भूषण सिंह ..प्रियंका चन्द्रा को कटघोरा का प्रभार, देखे आदेश…

कोरबा। कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय की गिरफ्तारी के बाद कलेक्टर ने आज कटघोरा तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी को कोरबा का तहसीलदार बनाया है।
बता दे कि बता दें कि राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार, यदि कोई अधिकारी 48 घंटे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं होता, तो वह स्वतः निलंबित माना जाता है। ऐसे में सत्यपाल रॉय के निलंबन की स्थिति बनने के बाद कोरबा में नए तहसीलदार की पोस्टिंग की गई है। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार भूषण मंडावी को कोरबा का तहसीलदार बनाया गया है। वही कटघोरा में पदस्थ नायब तहसीलदार प्रियंका चन्द्रा को कटघोरा का तहसीलदार बनाया गया है।
देखें आदेश