BreakingFeaturedकोरबापुलिस

Breaking korba: IG डॉ संजीव शुक्ला ने कोरबा  पुलिस के कार्यों की समीक्षा की.. अपराधों के लंबित प्रकरण पर हुए नाराज कहा…

कोरबा। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कोरबा जिला पुलिस के कार्यों की व्यापक समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परंपरागत सलामी गार्ड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, पुलिस कल्याण और अनुशासन सहित 32 बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

नवीन कानूनों के सख्त क्रियान्वयन पर जोरआईजीपी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की अपेक्षाओं से अवगत कराते हुए जिला पुलिस की कार्ययोजना पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने नियमित परेड के जरिए अनुशासन बनाए रखने, नवीन कानूनों के कैप्सूल कोर्स प्रशिक्षण और उनके सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया। अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने 60 से 90 दिनों में मामलों के निराकरण पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।

डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा

डॉ. शुक्ला ने साइबर पोर्टल, एनसीआरबी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, आई.यो. मितान पोर्टल, ई-साक्ष्य पोर्टल और सीसीटीएनएस पोर्टल जैसे आधुनिक डिजिटल टूल्स के उपयोग पर जोर दिया। इसके साथ ही विवेचकों की साप्ताहिक डायरी की निगरानी, बीट प्रणाली के विस्तार और प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। आगामी छह माह की कार्ययोजना भी बैठक में तैयार की गई।

जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश

आईजीपी ने जनता से जुड़ी शिकायतों, सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों और पुलिस के खिलाफ शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने इनके वैधानिक और त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला पुलिस बल, फॉरेंसिक संसाधनों और पुलिस कल्याण से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई।

फायर सेफ्टी पर प्रशिक्षण

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर सेवा के फायर एंड सेफ्टी अधिकारियों ने आगजनी की स्थिति से निपटने और फायर सेफ्टी के उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों को आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित किया गया।

निरीक्षण के दौरान कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त एसपी नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक, डीएसपी पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा सहित सभी थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button