
कोरबा। 17 करोड़ की लागत से निर्मित देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हाल का सीलिंग गिरने के मामले में गृह मंडल के ई ई और इंजिनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि ठेकेदार पर किसी तरह की कार्रवाई नही हुई है।
बता दें कि डीएमएफ से बने 17 करोड़ के कन्वेशन हाल के निर्माण में अनियमितता बरतने वाले कार्यपालन अभियंता आर के चंदेलिया और सब इंजिनियर कांशी प्रकाश पैकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ननकी राम कंवर ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी
पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने इस हादसे को सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “यह हादसा स्पष्ट रूप से निर्माण कार्य की बेहद निम्न गुणवत्ता और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को दर्शाता है। यह बेहद राहत की बात है कि यह घटना लोकार्पण के दिन नहीं हुई, वरना जनहानि हो सकती थी।” उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों को बेनकाब और दंडित करने की बात कही।
देखे आदेश