BREAKING KORBA: ACB ने आरआई अश्वनी राठौर का मांगा रिमांड, 2 लोगो से पूछताछ..पढ़े क्या है खास…
कोरबा। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए आरआई अश्वनी राठौर को रिमांड पर मांगा लेकिन कोर्ट ने रिमांड देने से मना कर दिया। इसके आरआई को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।खबरीलाल की माने तो आरआई के दो करीबी को एसीबी की टीम हिरसात में लेकर पूछताछ कर सतरेंगा रिसोर्ट की जमीन के सम्बंध में इनपुट एकत्र कर एविडेन्स तलाश रहे है।
बता दें कि दर्री में पदस्थ आरआई अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को 20 नवम्बर को घुस लेते गिरफ्तार किया था। अश्वनी के गिरफ्तारी बाद शहर में चर्चा उड़ी की रसूखदारों के राजदार के पकड़े जाने से अब एक स्केंडल का पर्दाफाश होगा। हालांकि एसीबी के मांशुबे पर पानी उस समय फिर गया जब कोर्ट में रिमांड पर देने से मना कर दिया। इसके बाद सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले आरआई के दो रिश्तेदारों को हिरसातके लेकर पूछताछ की बात कही जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा कि पर्यटन स्थल सतरेंगा के आसपास के जमीन खरीदी के अहम सुराग एसीबी की टीम को मिला है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है एसीबी के बाद जल्द ही मामले में ईओडब्ल्यू की एंट्री होने की संभावना है।