Uncategorized
Breaking: निगम मंडल की नियुक्ति के बाद असंतोष उभरा,गौरी शंकर श्रीवास ने ठुकराया पद.. X पर लिखा सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि…

रायपुर। भाजपा के निगम मंडल की नियुक्ति की सूची वायरल होते हुए असंतोष भी उभरने लगा है। पार्टी के फायर ब्रांड नेता गौरी शंकर श्रीवास ने पद ठुकराते हुए X पर ट्वीट करते हुए लिखा है।सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं, इसलिए पद स्वीकार नहीं है।

बता दें कि गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन गौरीशंकर श्रीवास ने पद लेने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर लिखा कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं, इसलिए पद स्वीकार नहीं है।
https://x.com/shrivasgouri/status/1907475837965742159?s=48