
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को नाबालिग स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी। तभी आरोपी शिवा कुर्रे (19 वर्ष), निवासी कोथारी थाना उरगा, मोटरसाइकिल से पीछे आकर पीड़िता से अश्लील हरकत करने लगा और कई बार कमर व पीठ को छूकर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर थाना उरगा में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज 16 अगस्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, प्रजार 365 राजेन्द्र पाल, आरक्षक 730 महावीर सिदार, 52 नितेश तिवारी, 106 अजय यादव, 146 तौलल कंवर और