
धमतरी, 08 अक्टूबर 2025। धमतरी पुलिस ने जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना कुरूद क्षेत्र के ग्राम देवरी में स्ट्रीट लाइट के नीचे ताश जुआ खेलते 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कुल 1.41 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
तीन दिनों में तीसरी बड़ी सफलता
धमतरी पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार जुआ-सट्टा पर नकेल कस रही है। मात्र तीन दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी सफलता है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम देवरी में कुछ लोग ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना कुरूद की टीम ने तत्काल दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन्हें किया गया गिरफ़्तार
- लुभान चन्द्राकर पिता गैदलाल, उम्र 39 वर्ष, साकिन छुही, थाना केरेगांव
ईश्वर साहू पिता टेकराम साहू, उम्र 27 वर्ष, साकिन छुही, थाना केरेगांव
हुसैन लहरे पिता मनोहर लहरे, उम्र 20 वर्ष, साकिन दोनर, थाना अर्जुनी
वेकटेंश मराठा पिता स्व. तात्या मराठा, उम्र 36 वर्ष, साकिन संजय नगर कुरूद
अर्जुन चन्द्राकर पिता छोटेलाल, उम्र 56 वर्ष, साकिन भोथली, थाना कुरूद
धर्मेन्द्र कुमार चन्द्राकर पिता अरूण, उम्र 36 वर्ष, साकिन भोथली, थाना कुरूद
नेमसिंग ध्रुव पिता दुलारू राम, उम्र 35 वर्ष, साकिन भालुचुआ, थाना मगरलोड
मौके से जब्त सामान
- • नगद राशि: ₹45,200
• ताश पत्तियाँ: 52 पत्ती
• मोबाइल फोन: 07 नग (कीमत ₹21,000)
• वाहन: 05 मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स, एक्टिवा) कुल मूल्य ₹75,000
• कुल जप्ती: ₹1,41,200
पुलिस की वैधानिक कार्यवाही
थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 250/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही जारी है।
हाल ही में हुई कार्रवाई
दो दिन पूर्व भी धमतरी पुलिस ने बेंदरानवागांव के जंगल में जुआ खेलते 9 आरोपियों को पकड़ा था। उस दौरान पुलिस ने करीब ₹2 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की थी।
धमतरी पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जुआ-सट्टा या किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।