Breaking : तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने वाले ऑटो चालक की मौत..संघ का फूटा गुस्सा, बालको में चक्काजाम…
कोरबा। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक में तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना में ऑटो चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। देर रात को आखिरकार ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पहले ही लोगों का आक्रोश इस हादसे को लेकर भड़क उठा था। परसाभाटा के लोगों आक्रोश व्यक्त करते हुए चक्का जाम कर डेंवहीं ऑटो चालक की मौत से अब जिला ऑटो संघ के ऑटो चालक आक्रोशित हो गए हैं। ऑटो चालकों ने अपने ऑटो की रफ्तार रोक दी। मृत ऑटो चालक को उचित मुआवजा मिल सके इसके लिए उनके द्वारा बालकोनगर में गेट के सामने चक्का जाम करते हुए आंदोलन भी किया जा रहा है। दूसरी ओर घटनास्थल पर स्थानीय लोग चक्का जाम पर बैठे हुए है। प्रशासन और पुलिस के अफसर मामले में संबंधित पक्षों से चर्चा कर निराकरण के प्रयास में जुटे हैं। देखना होगा कि आखिर यह आंदोलन कब तक समाप्त हो पता है। उल्लेखनीय है कि जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इसके बाद भी सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।