
Brahmos Unit Lucknow inaugurated: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने रविवार को रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक भी ब्रह्मोस यूनिट पर मौजूद रहे। बता दें कि ब्रह्मोस दुनिया की सबसे घातक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 290-400 किलोमीटर और गति मैक 2.8 है।
Brahmos Unit Lucknow inaugurated: इस अवसर पर रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने टाइटेनियम एंड सुपर एलॉयस मैटेरियल्स प्लांट (स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स) का भी उद्घाटन किया। यह प्लांट एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उत्पादन करेगा, जिसका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में होगा।
Brahmos Unit Lucknow inaugurated: उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयों को छू रहा:योगी आदित्यनाथ
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश रक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह ऐतिहासिक मील का पत्थर है। हम आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हैं। योगी ने कहा, ब्रह्मोस की मार से कोई पाकिस्तान पूछे। उन्होंने बताया कि यूपी में रक्षा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश और 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।
Brahmos Unit Lucknow inaugurated: 290-400 किलोमीटर के करीब मारक क्षमता
ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट का निर्माण साढ़े तीन वर्षों में पूरा हुआ है। ब्रहमोस मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त उद्यम का परिणाम है। यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 290-400 किलोमीटर और गति मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) है। मिसाइल जमीन, हवा, और समुद्र से लॉन्च की जा सकती है और ‘फायर एंड फॉरगेट’ सिद्धांत पर काम करती है, जिससे यह दुश्मन के रडार से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है।