Blue Drum Massacre : नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान बनी मां…! मृत पति के जन्मदिन पर दिया बेटी को जन्म…नवजात बच्ची की पिता की पहचान पर मृतक सौरभ के बड़े भाई ने कही ये बात
मेरठ, 25 नवंबर। Blue Drum Massacre : उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी मां बन गई है। रविवार देर रात उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद जिला जेल प्रशासन उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर गया। सोमवार सुबह करीब 7 बजे डॉक्टरों ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। जन्मी बच्ची का वजन 2.5 किलो बताया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
पति की हत्या के मामले में जेल, उसी दिन जन्मी बेटी
सबसे खास बात यह है कि जिस पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में बंद है, 24 नवंबर वही तारीख है जब सौरभ का जन्मदिन पड़ता है। इसी दिन मुस्कान ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया। इस संयोग ने पूरे मामले को और चर्चा में ला दिया है।
पहली बेटी ससुराल में, गर्भवती हालत में हुई थी गिरफ्तार
मुस्कान की पहली बेटी पीहू फिलहाल सौरभ के माता-पिता के पास रह रही है। गौरतलब है कि जब पुलिस ने मुस्कान को उसके कथित प्रेमी साहिल के साथ गिरफ्तार किया था, तब वह लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी।
रविवार रात अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर जेल प्रशासन ने उसे तुरंत जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां गायनी विभाग की प्रमुख डॉ. शगुन और पांच डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित डिलीवरी कराई।
आठ महीने से जेल में बंद
मुस्कान पिछले आठ महीनों से मेरठ जिला जेल (Blue Drum Massacre) में बंद है। नीला ड्रम हत्याकांड में उस पर अपने पति सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में छिपाने का गंभीर आरोप है। फिलहाल नवजात और मुस्कान दोनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मामले को लेकर पुलिस और जेल प्रशासन सतर्क है।
सुरक्षा घेरे में डिलीवरी
मुस्कान की डिलीवरी रविवार शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच विशेष महिला वार्ड में हुई। उसे बढ़ते दर्द के कारण शनिवार रात ही मेरठ जेल से अस्पताल लाया गया था। डिलीवरी के दौरान कड़ी सुरक्षा रही। वार्ड में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सका। केवल 8 सदस्यीय मेडिकल और सुरक्षा टीम ही मौजूद थी।
जेल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची करीब सवा आठ महीने की थी और उसकी स्थिति सामान्य बताई गई। मुस्कान के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में उपस्थित नहीं था। स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ते ही महिला वार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
DNA टेस्ट से ही होगी सच्चाई
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा है कि मुस्कान के बच्चे को तभी अपनाया जाएगा जब DNA टेस्ट से साबित हो कि बच्ची सौरभ की संतान है। राहुल ने कहा, अगर DNA में साबित हुआ कि बच्ची सौरभ की है, तो हम उसे पूरी जिम्मेदारी से अपनाएंगे।
फिलहाल नवजात बच्ची और मुस्कान दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन पिता की पहचान और कानूनी स्थिति पर सवाल खड़े हैं। जांच और DNA रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।