Uncategorized

इश्क के चक्कर में नेताजी पार्टी से गए, BJP ने दूसरी शादी करने पर पूर्व विधायक को 6 साल के लिए निष्कासित किया

हरिद्वार: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को उनकी कथित दूसरी शादी को लेकर विवाद के बाद शनिवार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। भाजपा ने हरिद्वार के ज्वालापुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक राठौर को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के संदर्भ में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वीडियो में वह सहारनपुर की रहने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में पेश करते नजर आ रहे थे।

 

सुरेश राठौर ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना कथित तौर पर दूसरी शादी की थी, जिससे पार्टी को असहजता का सामना करना पड़ा, क्योंकि जनवरी में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए समान नागरिक संहिता में बहुविवाह को अपराध माना गया है। भाजपा द्वारा जारी निष्कासन पत्र में कहा गया कि पार्टी नेतृत्व आपके स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है। आपने लगातार पार्टी अनुशासन और सामाजिक आचरण के मानदंडों का उल्लंघन किया है।

भाजपा के प्रदेश महासचिव राजेंद्र बिष्ट द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर दिया है, जिसमें बहुविवाह को अपराध माना गया है। इसके चलते भाजपा ने ये कदम उठाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button