न्यूज डेस्क। गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार भाजपा विधायक ने सीधे यूपी चीफ सेक्रेटरी और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को चुनौती दी है। नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियबाद में कहीं भी जगह तय कर लेना, तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे।
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर भागवत कथा में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले ही बता चुका हूं। यूपी पुलिस को चुनौती देना चाहता हूं कि चीफ सेक्रेटरी अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है, ये कमिश्नर अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो इस कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना, तेरी गोलियां होंगी, हमारे सीने होंगे।
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि 28 तारीख के बाद समय चीफ सेक्रेटरी का होगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने हमसे मना किया था कि बोलना नहीं है। हम चुप थे। पुलिस अन्याय कर रही है। मेरे एक कार्यकर्ता को कल 11 हजार रुपये लेकर छोड़ा। मैं बोला नहीं। एक कार्यकर्ता को लोनी बॉर्डर के एसएचओ ने पैसे लेकर छोड़ा। फिर भी मैं नहीं बोला। हमारी बहन सरिता चौधरी से दरिंदों ने मारपीट की। मैंने आवाज उठाई। योगी ने जी ने कहा तो मैं बोला नहीं। आखिर कब तक चुप रहेंगे।
दिल्ली में बीजेपी विधायकों की एक नहीं सुन रहे अधिकारी, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को देना पड़ा दखल
दरअसल, बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी में रामकथा का आयोजन करा रहे हैं। गुरुवार से ये कथा शुरू होनी थी, जिससे पहले कलश यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने तेज आवाज में म्यूज़िक चलाने से रोका तो उनके समर्थक भड़क गए। इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई, इस दौरान उनके कपड़े तक फट गए।
नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों ने किया जमकर हंगामा
इसके बाद विधायक के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। पुलिस का कहना है कि कलश यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामला बढ़ने पर एसपी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन, विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने कलश यात्रा को जाने दिया। नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कपड़ो में ही कलश यात्रा निकाली।
इस घटना के बाद बीजेपी विधायक पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़के और उन्होंने मंच से यूपी पुलिस, चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को चुनौती देते हुए कहा, “कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना…तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे। यहां से लेकर 28 तारीख के बाद कही भी कोई जगह तय कर लेना।” विधायक ने पुलिस पर अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस अन्याय करती रहेगी हम कब तक चुप रहेंगे।
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो वो अन्न और जल नहीं लेंगे। जमीन पर सोएंगे और फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे उनकी जान चली जाए।