
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। मप्र हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इंदौर के मानपुर में हलमा कार्यक्रम के दौरान शाह ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा था, “जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, पीएम मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।” इस बयान को कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया और मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
MP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “जब पीएम मोदी सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करते हैं, तब भाजपा के मंत्री सेना का अपमान कर रहे हैं। यदि 24 घंटे में शाह को बर्खास्त नहीं किया गया, तो देशभर के थानों में एफआईआर दर्ज कराएंगे।” नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा, पूछा, “मोहन जी, आप मौन क्यों हैं? शाह का इस्तीफा कब लेंगे?”
MP News: विवाद बढ़ने पर शाह ने माफी मांगी, कहा, “कर्नल सोफिया मेरे लिए सगी बहन से बढ़कर हैं। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।” भाजपा आलाकमान ने भी नाराजगी जताई और शाह को भोपाल तलब कर स्पष्टीकरण मांगा। पार्टी ने डैमेज कंट्रोल के लिए नेताओं को कुरैशी के परिवार से मिलने भेजा। यह मामला अब कोर्ट और सड़क दोनों पर गूंज रहा है।