
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी और जिला मुख्यालय रायपुर की जिला पंचायत पर भी भाजपा का कब्जा हो गया है। गुरुवार 20 मार्च को हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल ने कांग्रेस कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी वतन चंद्राकर को हराकर जीत हासिल कर ली है।
भाजपा प्रत्याशी ने 2 वोट से जीत हासिल की है। बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को 7 वोट मिले हैं। इस तरह नवीन अग्रवाल जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। नवीन अग्रवाल ने हमारे सहयोगी समाचार चेनल आईएनएच से चर्चा करते हुए कहा कि, मेरी जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। कांग्रेस के खरीद- फरोख्त के आरोप पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के आरोप मिथ्या हैं।
बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर संदीप यदु ने बीजेपी ज्वाइन की है। अन्नू तारक कांग्रेस से निष्कासित थे, उन्होंने भी बीजेपी की रीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी प्रवेश किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि, अब विकास में कहीं भी कुछ भी बाधक नहीं बनेगा।
ट्रिपल इंजन की सरकार में पंचायतों का तेजी से विकास होगा।