छत्तीसगढ़सामाजिक

Biranpur Violence: बिरनपुर हिंसा के 15 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत, विधायक ईश्वर साहू ने गाजे-बाजे के साथ किया जोरदार स्वागत

बिलासपुर/बेमेतरा/साजा। Biranpur Violence: छत्‍तीसगढ़ में बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा (Biranpur Violence) के 15 आरोपियों की उच्च न्यायालय से जमानत मंजूर कर ली है। सभी आरोपी जेल से रिहा हो गए हैं। जेल की सलाखों से बाहर आने के बाद साजा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने अपने समर्थकों के साथ इनका भव्य स्वागत किया।

Biranpur Violence: साजा विधायक ने सभी को भगवा गमछा पहनाया गया। इसके साथ मंदिर जाकर हनुमानजी की पूजा की गई। बता दें कि 12 अप्रैल 2023 को बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। भुवनेश्वर साहू नामक युवक की उपद्रवियों के द्वारा हत्या के बाद कई क्षेत्र हिंसा की घटना सामने आई थी।

Biranpur Violence: आगजनी और हत्या के मामले में पुलिस ने कुल 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो अजय साहू और राजेश साहू पूर्व में जमानत पा चुके हैं। वहीं, डाकेश्वर सिंह (28), मनीष वर्मा (23), समारू नेताम (40), पूरन पटेल (19), राजकुमार निषाद (19), भोला निषाद (23), दूधनाथ साहू (27), अरुण रजक (18), चंदन साहू (20), होमींद्र नेता (25), टकेंद्र साहू (22), राम निषाद (19), चिंताराम साहू (68), लोकेश साहू (23) और वरुण साहू (18) को सोमवार को जमानत पर रिहा किया गया।

Related Articles

Back to top button