राजनांदगांव। Naxalite encounter: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। अभी तक घटना में जनहानि की खबर नहीं है,लेकिन घटनास्थल से गश्ती दल को बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान मिले हैं। फायरिंग के बाद खैरागढ़ की सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है।
Naxalite encounter: बालाघाट रेंज आईजी संजय सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बालाघाट नक्सल मोर्चे में तैनात सुरक्षा बल आज सुबह जब सर्चिंग करते बोड़लादलखा और माताघाट के जंगल से गुजर रहे थे, उस दौरान नक्सलियों और फोर्स का आमना सामना हो गया।
Naxalite encounter: बताया जा रहा है कि फोर्स को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवाब में जवानों ने भी गोली दागी। गोलीबारी के बीच नक्सली पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद मौके से फरार हो गए। नक्सलियों के इस इलाके में मौजूदगी की खबर के बाद बालाघाट की हॉकफोर्स और अन्य सुरक्षा बल गश्त पर निकले थे।
Naxalite encounter: पुलिस ने घटनास्थल से फायरिंग के बाद दैनिक उपयोग की चीजें जब्त की है। पुलिस का कहना है कि दर्रेकसा दलम के नक्सलियों की इलाके में मौजूदगी थी। बता दें कि जहां मुठभेड़ हुई वो जगह राजनांदगांव रेंज के करीब है। खैरागढ़ जिले की सरहद पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि इलाके के सभी थानों और कैम्पों को हाईअलर्ट में रखा गया है।