रायपुर
Navratri पर्व के बीच रायपुर से बड़ी खबर…! आदर्श विद्यालय में हाथ पर बंधा कलावा काटने और तिलक मिटाने से फैली सनसनी…परिजनों ने किया जमकर विरोध…यहां देखें Video
परिवार और हिंदू संगठन इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान मानते हैं

रायपुर, 26 सितंबर। Navratri : रायपुर के मोवा स्थित आदर्श विद्यालय में छात्रों के परिजनों और स्थानीय हिंदू संगठनों ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया है। आरोप है कि नवरात्रि के पावन पर्व के बीच स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों के हाथों से कलावा काटा जा रहा है और माथे से तिलक मिटाया जा रहा है।
परिजनों का कहना है कि बच्चों के हाथों में कलावा धागा बांधा गया था और माथे पर तिलक भी लगाया गया था, जो धार्मिक परंपरा का हिस्सा है। इसके बावजूद स्कूल में इन धार्मिक चिन्हों को हटाने की कोशिश की जा रही है, जिससे परिजन नाराज हैं। इसके अलावा छात्राओं के हाथों से चूड़ियाँ भी उतारने का आरोप लगाया गया है।
परिजन और हिंदू संगठन इसे धार्मिक भावनाओं की अनदेखी कर स्कूल प्रशासन की मनमानी करार दे रहे हैं और उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है। फिलहाल स्कूल प्रशासन ने मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह विवाद नवरात्रि जैसे धार्मिक पर्व के बीच उठने से इसे लेकर सामाजिक और राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं। प्रशासन मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहा।