![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/korba.jpg)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई। ग्राम पंचायत धतूरा से चुनाव लड़ रहे बुधवार सिंह घर-घर प्रचार करने निकले थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धतूरा में बुधवार सिंह का परिवार निवास करता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सिंह पहले भी गांव में 10 साल तक सरपंच रह चुका था।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक जांच में बीपी काफी बड़ा होने के कारण उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल जाने की सलाह दी गयी। परिवार के लोगों ने उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति में सुधार नही हुई और उसने दम तोड़ दिया।