तिरुमाला। Stampede in Tirupati आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह से ही हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे। घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी।
Stampede in Tirupati इस दौरान भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, भगदड़ में मल्लिका नाम की एक महिला की मौत हो गई। हालात बिगड़ता देख तिरुपति पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि दर्शन के लिए टॉकन की लाइन में करीब 4,000 लोग लगे थे। फिलहाल मंदिर समिति के चेयरमैन बीआर नायडू आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद वे मीडिया को संबोधित करेंगे।