कोरबा। दर्री थाना के अंतर्गत जैलगांव चौक में निर्माणाधीन बजाज शोरूम में काम कर रहे कांट्रेक्टर की करंट में चिपककर मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही दर्री पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बता दें कि दर्री क्षेत्र के जैलगांव चौक में बजाज कंपनी के शोरूम का निर्माण कोरबा निवासी राजा मोदी के द्वारा कराया जा रहा था। निर्माणाधीन बिल्डिंग में आज शेड लगाने का काम आंनद नगर भरोताल निवासी राम प्रताप यादव उम्र 38 साल कर रहा था। इसी दरमियान 33 केबी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। हाईटेंशन लाइन में चिपकने की खबर के बाद आसपास लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गईं। भीड़ निर्माण कराने वाले शोरूम मालिक को कोसते रहे।
जानकारी नही – एई
निर्माणाधीन शोरूम के सम्बंध में विद्युत विभाग के एई रोशन वर्मा का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए अनुमति ली गई है कि नही इसकी जानकारी नही है।