BreakingFeaturedछत्तीसगढ़

Big Breaking: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर IT का छापा, कई कारोबारी भी निशाने पर, हड़कंप…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुनः आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई की है। इस बार उनके निशाने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत हैं। जानकारी मिल रही है कि छापा नान घोटाले को लेकर है।

इसी के साथ ही IT की टीम ने राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले समेत कई स्थानों पर दबिश दी है। कांग्रेसी नेता के अलावा आईटी विभाग ने बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है।


मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। वहीं तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड मारी गई है। दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है।

बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट, दुर्ग के ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है। इसी के साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम ने दबिश दी है।

Related Articles

Back to top button