छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का हड़ताल…! सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक
इस बार प्रदेश के 23 शिक्षक संगठन हुए है एक

रायपुर, 01 जुलाई। Teachers Strike : छत्तीसगढ़ में 146 विकासखंडों में शिक्षकों का हड़ताल होने जा रहा है, जिसमें सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी होगी। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालकों ने बताया कि उनकी मांगें हैं।
उनकी मांगें
– एरियर्स राशि सहित क्रमोन्नति वेतनमान
– प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन बहाली
– पदोन्नति में डीएड को भी मान्य किए जाने
– वर्तमान में हुए युक्त युक्तिकरण रद्द कर 2008 का सेटअप लागू करने
मांगों के समर्थन में तर्क
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार सूरजपुर जिले की शिक्षिका सोना साहू को प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति वेतनमान दिया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त पात्र शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान देने का जनरल आर्डर नहीं दिया जा रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति 1995 एवं 1998 से हुई है, लेकिन प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना न कर संविलियन तिथि 2018 से की जा रही है, जिससे शिक्षकों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है।
आंदोलन की चेतावनी
शिक्षक साझा मंच (Teachers Strike) ने स्पष्ट और दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार उनकी मांगों को और हड़ताल को हल्के में न ले अन्यथा प्रदेश भर के समस्त स्कूलों में तालेबंदी कर सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाएंगे। प्रदेश संयोजक मंडल ने सभी शिक्षकों से कल के आंदोलन में शत प्रतिशत संख्या में भाग लेने की अपील की है।