सोनीपत। (Surender Panwar ED Arrested Hindi) सोनीपत जिले से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी देर रात हुई है। जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ईडी की टीम विधायक को अंबाला ले जा रही है। पिछले दिनों अवैध खनन से जुड़े मामले में सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) के यहां पर छापेमारी की गई थी।
ED की छापेमारी
कुछ दिनों पहले अवैध खनन से जुड़े मामले में ED ने सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार और यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) के यहां छापेमारी की थी. रेड के दौरान ED अपने साथ कई दस्तावेज भी लेकर गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.
2 राज्यों में फैला है खनन का कारोबार
सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा और राजस्थान में खनन का कारोबार है. 7 महीने पहले ED ने रेड में विधायक के घर में रखे डॉक्यूमेंट खंगाले थे, जिसके बाद चुनाव से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी की गई है. साथ ही ED विधायक के बेटे को भी अपने साथ लेकर गई है.