रायपुर। CG Politics: नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत के उस बयान पर कांग्रेस में विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अगुवाई में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खुले तौर पर ऐतराज किया है, और कहा कि पार्टी में इस तरह की घोषणा करने का किसी को अधिकार नहीं है। महंत के बयान से पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी पल्ला झाड़ लिया है। सिंहदेव ने इसे महंत की निजी राय बताया है।
CG Politics: बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे डॉ. चरणदास महंत ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेगी। महंत के बयान पर कांग्रेस में विवाद छिड़ गया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज कवर्धा में पार्टी के जनघोषणा पत्र जारी होने के बाद महंत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
CG Politics: उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि महंतजी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। दिल्ली आते-जाते रहते हैं। उनकी खरगे जी या फिर केसी वेणुगोपाल से बात हुई होगी, उन्होंने ही प्रदेश में इस तरह की घोषणा करने के लिए उन्हें अधिकृत किया होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। पार्टी में इस तरह की घोषणा करने का अधिकार किसी को नहीं है।