
कोरबा। मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास के बीच जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में CAF की 13वीं बटालियन के जवान शेषराम बिंझवार ने ड्यूटी से लौटते ही खौफनाक कदम उठा लिया।
सूत्रों के अनुसार, जवान की ड्यूटी आज सीएम और मंत्रियों की सुरक्षा में लगी थी। उसने बाकायदा हाजिरी लगाई और फिर अचानक अपने गांव छिंदपुर जा पहुँचा। वहां छिंदपुर नदी पुल स्थित मंदिर के पास उसने सर्विस रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। निशाने पर उसकी पत्नी और ससुर थे।
इस घटना में ससुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाई गई है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव इस खौफनाक वारदात की वजह बन सकते हैं।
घटना से हरदीबाजार इलाके और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी जवान को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।