न्यूज डेस्क। मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए थे. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, लेकिन अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना का जायजा लेने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे है. बता दें, बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर पर शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब मुंबई में पूर्व विधायक और नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?