B.Ed Exam : गलत दिशा से आई स्कूली बस ने ली युवती की जान…! चालक गिरफ्तार
स्कूली बस की लापरवाही बनी हादसे की वजह

राजनांदगांव, 08 जुलाई। B.Ed Exam : शहर के आरके नगर चौराहे पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय युवती त्रिलोका यादव की स्कूली बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने भांजे के साथ बीएड परीक्षा में शामिल होने शहर आ रही थी।
बोरतलाव क्षेत्र के बुढ़ानछापर निवासी त्रिलोका यादव अपने बहन के बेटे लोकनाथ यादव के साथ रॉयल किड्स स्कूल में परीक्षा देने जा रही थीं। पीटीएस-रामकृष्ण चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के बाद जैसे ही हरी बत्ती हुई, तभी गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही अजीज पब्लिक स्कूल की बस ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में युवती सड़क पर मुंह के बल गिर गई और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसका भांजा इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है।
घटना के बाद पुलिस ने स्कूल बस (B.Ed Exam) के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।