
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया। वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्टील कटर भी जब्त किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गले पर किया जानलेवा हमला
घटना 13 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है। सर्वमंगला रोड, फोकटपारा निवासी कोमल प्रसाद दुबे (50) अपने पड़ोसी के घर से लौट रहे थे। तभी अचानक आरोपी निखलेश पाल उर्फ घोड़ा (28) ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल दुबे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बनाई दो टीमें, जांजगीर से दबोचा
वारदात की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। आरोपी हमले के बाद फरार हो गया था और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। पुलिस ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से सुराग जुटाया और लगातार दबिश दी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जांजगीर में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी कर वहां से निखलेश पाल को गिरफ्तार कर लिया।
घटनास्थल से हथियार बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू और स्टील कटर गवाहों के सामने जब्त किए गए।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में थाना प्रभारी मोती पटेल व उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।