
कोरबा। पाड़ीमार जोन में पदस्थ सहायक अभियंता श्रीमती माधुरी पटेल का लाइन मेन्टेन्स कर्मचारियों का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में कर्मचारियों को गाली गलौच करते बात कर रही है। घटना के बाद बिजली कर्मचारी संघ ने अधीक्षण अभियंता को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि पाडीमार जोन में पदस्थ सहायक अभियंता श्रीमती माधुरी पटेल के द्वारा लाइन कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गंदी गाली गलौच की सूचना पर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ से यशवन्त राठौर तथा सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता ने फ्यूज आफ काल सेंटर में कर्मचारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। जिसमें सहायक अभियंता द्वारा अभद्र व्यवहार का आडियो रिकार्डिंग को लिया गया। उनके द्वारा पूर्व में भी इस तरह का दुर्व्यवहार लाइन कर्मचारियों से किया गया है। जिसके संबंध में कर्मचारियों ने एक शिकायत पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा है । इस संबंध में उचित कार्यवाही हेतु अधीक्षण अभियंता से फोन पर वार्ता की आगामी मिलकर इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही हेतु बिजली कर्मचारी संघ लामबद्ध होगा।इस प्रकार के दुर्व्यवहार का बिजली कर्मचारी संघ महासंघ पुरजोर विरोध करते हुए आगे आंदोलनकारी गतिविधि के लिए बाध्य होगा।