JD Suspended : जेडी हेमंत उपाध्याय किए गए निलंबित…! मंत्री गजेंद्र यादव की पहली बड़ी कार्रवाई

JD Suspended : स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग शिक्षा संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर हेमंत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उनके आदेश में लिखा है कि जेडी ने अनियमितता और स्वेच्छारिता की। इस मामले में उन्हें सस्पेंड किया जाता है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि सरगुजा में पोस्टिंग के दौरान उपध्याय के कार्यों में अनियमितता की पुष्टि हुई है। तथा उपध्याय ने वहां स्वेच्छारिता और अनुशासनहीनता की। हेमंत उपध्याय का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के खिलाफ है।
उपध्याय को निलंबित करते हुए उन्हें डीपीआई में अटैच किया गया है। हालांकि, इससे पहले भी वे सहायक शिक्षकों के प्रमोशन के बाद शिक्षकों का ट्रांसफर मामले में सस्पेंड होकर लंबे समय तक डीपीआई में अटैच रहे थे। सरकार बदलने के बाद उन्हें फिर से जेडी की पोस्टिंग मिल गई थी।
दुर्ग से गजेंद्र यादव के स्कूल शिक्षा मंत्री बनने के बाद संभाग में पदस्थ हेमंत उपध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पहली कार्रवाई की है। उन्होंने डीपीआई में पोस्टेड डिप्टी डायरेक्टर आरएल ठाकुर को दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जानकार बताते हैं कि हेमंत उपध्याय राजनीतिक पहुंच वाले अफसर हैं। हालांकि पिछली बार निलंबन के खिलाफ वे हाइकोर्ट गए थे और कोर्ट के आदेश से बहाल हो गए थे। इस बार क्या होता है इसपर सभी की नज़र रहेगी।