रायपुर। Arang mob lynching case: छत्तीसगढ़ के आरंग मॉब लींचिग मामले में पुलिस ने पहले आरोपी की गिरफ्तारी दुर्ग जिले के ग्राम बोरसी से की है। बताया जाता है कि आरोपी हर्ष मिश्रा 23 वर्ष निवासी बैजनाथ पारा रायपुर अपनी एक महिला मित्र के घर बाहर से ताला लगाकर छिपकर रह रहा था। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।
Arang mob lynching case: बता दें कि 7 जून की रात्रि में मृतक चांद मिया 23 वर्ष निवासी यूपी ग्राम लखनौती अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजी 3929 में सवार होकर ट्रक में मवेशी भरकर तीनों महासमुंद से आरंग रोड तरफ रांग साईड वाले रास्ते से जा रहे थे, कि कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर मारपीट किए।
Arang mob lynching case: मारपीट में चांद मिया की मौत मौके पर ही हो गए तथा गुडडू खान व सद्दाम खान को गंभीर अवस्था में उपचार के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया । मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था।