Korba : जिले में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्षो की हुई नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर यह है कि जिले के 4 मंडलों में मण्डल अध्यक्षो की नियुक्ति रोक दी गई है ।
बताया जा रहा है कि इन चारो मंडलों में कुछ नामो को लेकर पेंच फंसने के कारण फिलहाल अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है । जिले के 24 भाजपा मंडल में से 20 मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। जिन्हें मंडल अध्यक्ष का पद मिला वे तो खुशी में झूम उठे,लेकिन जिनके नियुक्ति की घोषणा रुक गई वे निराश हो गए। जानकारी की माने तो दर्री, पाली, सिरमिना और पड़ीउपरोडा के मंडल अध्यक्षो की नियक्ति नही हुई है। खबरीलाल की माने तो दर्री मंडल के दो दावेदार आपस मे एक दूसरे के कपड़ा फाड़ते हुए से संगठन में शिकायत कर रहे है। दोनों दावेदारों की शिकायत के बाद घोषणा को रोक दिया गया है।