रायपुर, 23 सितंबर। Appointed Observer : कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को गति देते हुए बड़ा कदम उठाया है। संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों के चयन के लिए पार्टी ने 17 केंद्रीय पर्यवेक्षकों (केंद्रीय ऑब्जर्वर) की नियुक्ति कर दी है। ये पर्यवेक्षक पूरे प्रदेश में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चुनाव की निगरानी करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक जिले में जाकर स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों से राय-मशविरा करें, और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही जिलाध्यक्षों के नामों की अनुशंसा की जाएगी।
ICC द्वारा नियुक्त ये पर्यवेक्षक निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी, कार्यकर्ताओं से संवाद, और संगठन की रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिला अध्यक्ष का चयन स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के विचारों व सहमति से किया जाएगा।
पार्टी के अंदरूनी लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कदम संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर नेतृत्व को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। कांग्रेस हाईकमान का मानना है कि इससे पार्टी की जड़ें और अधिक मजबूत होंगी और आगामी चुनावों में कार्यकर्ताओं की भागीदारी और समर्पण और बढ़ेगा।
जल्द शुरू होगी जिलों में प्रक्रिया
ICC द्वारा भेजे गए निर्देशों के मुताबिक, आगामी सप्ताह (Appointed Observer) से जिलों में ऑब्जर्वर पहुंचेंगे और प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। निर्वाचन के बाद चयनित जिला अध्यक्षों की सूची को अंतिम स्वीकृति के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) और फिर ICC को भेजा जाएगा।