न्यूज डेस्क।राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। हर व्यक्ति इस दौर से गुजरता ही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में सब को एकसाथ लेकर चलना पड़ता है। हालांकि, बहुत सारे लोग इसमें कामयाब नहीं हो पाए हैं।
वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव ही है। हर शख्स इससे गुजरता है। इसमें किसी भी व्यक्ति के सामने तीन चीजें आती हैं और वह पद, मद और कद है। उन्होंने आगे कहा कि पद और मद कभी भी स्थाई नहीं होते हैं और कद स्थाई होता है। वसुंधरा ने कहा कि राजनीति में अगर किसी पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद काफी कम हो जाता है।
मदन में पद का मद नहीं आएगा
वसुंधरा राजे ने कहा कि आजकल के लोगों को पद का मद आ ही जाता है, लेकिन मदन ने मेरे साथ काम किया है और उनमें कभी भी पद का मद नहीं आएगा। राजे ने आगे कहा कि उनकी नजर में अगर कोई बड़ा पद है तो वह केवल जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास ही है। इसको कोई भी व्यक्ति छीन ही नहीं सकता है।