कोरबा। राख ट्रांसपोर्ट घोटाले की फाइल गायब करने के लिए फिर शुक्रवार की रात ढाई बजे ऐश यूटिलाइजेशन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के दफ्तर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। हालांकि सिक्युरिटी गार्ड के सूझबूझ से फाइल चोरी होने से बच गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम प्लांट के अफसर राख ट्रांसपोर्ट की फाइल गायब करने की स्क्रिप्ट लिख रहे है। इसके लिए पहले गुरुवार रात थ्री लेयर सिक्युरिटी के बीच (AC office ase uitization and pollution control dspm cspgcl korba) अधीक्षण अभियंता के रूम का ताला तोड़कर फाइल ढूंढने का प्रयास किया गया।घोटेलेबाज ट्रांसपोर्टर जब फ़ाइल चोरी करने में सफल नही हुए तो फिर से शुक्रवार रात ताला खोलने का प्रयास किया गया। हालांकि अफसर और ठेकेदारों की मंशा पर उस समय पानी फिर गया जब सिक्युरिटी गार्ड ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया और ड्यूटी में तैनात सभी लोगो को बुला लिया।
राख ट्रांसपोर्ट में डीएमएफ से बड़ा घोटाला
खबरीलाल की माने तो राख ट्रांसपोर्ट में डीएमएफ से बड़ा घोटाला है। एसईसीएल के पत्र के बाद परत दर परत खुल रही राख घोटाले की वजह से अब फाइल जलाने और चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है।
शहर के बड़े कारोबारी फंस सकते घोटाले में
सूत्रों की माने तो पिछले 3 साल से चल राख ट्रांसपोर्ट कार्य मे बड़ा स्कैम हुआ है। राख ट्रांसपोर्टर अफसरो से सांठगांठ कर ऐश डेम से राख निकला कम और बिल ज्यादा का बना है। जानकारों की माने तो जिले में करोड़ो का राख घोटाला हुआ है।