देश

Anna Hazare: मुझे केजरीवाल के हालात पर दुख नहीं होता: अन्ना हजारे

नई दिल्ली। Anna Hazare: गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी। केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी लिखी थी और अब वो इसमें गिरफ्तार हो गए।

 

 

 

Anna Hazare: यही नहीं हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नए-नए हमारे साथ आए थे, तब मैंने कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए काम करना। लेकिन उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा, कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे।

 

 

 

 

Anna Hazare: शराब घोटाले के किंगपिन हैं अरविंद केजरीवाल:ईडी

 

Anna Hazare: इधर राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरु हो चुकी है। सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं। ईडी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति के गठन में सीधे तौर पर शामिल थे। केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का पक्ष लिया। अपराध की आय का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनावों के लिए किया गया था।

Related Articles

Back to top button