
कोरबा। स्थानीय युवाओं को काम में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर आज CKS संगठन के कार्यकर्ता विरोध में उतरे, लेकिन मामला देखते ही देखते पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया। संगठन का कहना है कि इलाके में उपलब्ध काम लगातार बाहर राज्यों से आए मजदूरों को दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय बेरोजगार काम की तलाश में भटक रहे हैं।
जब कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू किया तो कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। बाहरी मजदूरों की तैनाती रोकने और स्थानीयों के लिए अवसर तय करने की मांग को लेकर माहौल गरमाने लगा। स्थिति बिगड़ने की आशंका पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर कुसमुंडा थाना ले जाया।
संगठन नेताओं का आरोप है कि वे सिर्फ अपने हक की आवाज उठा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने इस मांग को भी कानून व्यवस्था का मुद्दा बना दिया। उनका कहना है कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा।
घटना के बाद क्षेत्र में नाराजगी दिख रही है और लोग पुलिस कार्रवाई को सवालों के घेरे में रख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उसने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए हैं।



