जम्मू-कश्मीर। Akhnoor Encounter:जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को सेना और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ सोमवार से ही जारी थी, जब आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना के एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी थी।
Akhnoor Encounter: मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों ने आखिरी हमला करने के लिए इलाके को घेर लिया। इस दौरान आतंकियों और सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई। ऑपरेशन के दौरान सुबह दो जोरदार धमाके भी सुनाई दिए, जिससे आतंकियों के हौसले पस्त हो गए। सेना ने अपने आधुनिक हथियारों से इलाके को चारों ओर से सील कर दिया और आतंकियों को घेरते हुए एक-एक कर खत्म किया।
Akhnoor Encounter: सेना का बहादुर डॉग फैंटम शहीद
इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक बहादुर डॉग फैंटम शहीद हो गया। फैंटम चार साल का था और कई ऑपरेशनों में सेना के साथ बहादुरी से शामिल रहा था। फैंटम ने आतंकियों का पता लगाने में सुरक्षा बलों की मदद की थी, लेकिन एक गोली लगने से उसकी जान चली गई। फैंटम की शहादत ने सुरक्षा बलों के हौसले को और मजबूत कर दिया है।
Akhnoor Encounter: जोगवान गांव में लोगों ने सुनीं धमाके की आवाजें
जोगवान गांव के लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह दो बार जोरदार धमाके सुनाई दिए। इसके बाद इलाके में फायरिंग की आवाजें लगातार आती रहीं। सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था और किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकियों की मौजूदगी से वह डरे हुए थे, लेकिन सेना की बहादुरी से अब उन्हें सुरक्षा महसूस हो रही है।